प्राइवेट बिजली नगर में निकली राम संकीर्तन प्रभात फेरी



भोपाल(नप्र)।  प्राइवेट बिजली नगर कालोनी गोविंदपुरा प्रभु श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है। इस के तहत प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से प्रभात फेरी श्री राम धुन संकीर्तन के साथ कालोनी के गणमन्य ,श्रद्धालु परिजनों भैया-बहनों द्वारा निकाली जा रही है। कालोनी के मंदिर प्रांण व कालोनियों के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रहवासियों से निवेदन किया जा रहा है कि अपने घर के आसपास साफ स्वच्छ रखें और द्वार के सामने रंगोली तोरण लाइटिंग दीपमाला से सजाए।


21 जनवरी को शाम को अखंड रामायण के पाठ का शुभारंभ होगा

22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का अयोध्या से सीधा प्रसारण ,आरती, प्रसादी एवं सायंकाल की बेला में  दुर्गा मंदिर पर विशाल दीपमाला का आयोजन रखा गया है। कालोनी अध्यक्ष बीएस राजपूत जी ने सभी कालोनीवासियों से अपील की है कि श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाएं। 

Previous Post Next Post