साई पालकी पदयात्रा व भजन संध्या उमड़ें श्रद्धालु


भोपाल(नप्र)। बागमुगालिया नई बस्ती के पास साई बाबा मंदिर से भव्य साई पालकी पदयात्रा भजन संध्या का आयोजन हुआ। साई भक्त सुभाष संगेकर द्वारा हर वर्ष साई पालकी का आयोजन किया गया। बागमुगालिया नई बस्ती से प्रारंभ होकर कृष्णा आर्केट, ओम नगर,बागसेवनिया, अहमदपुर, दानिश नगर होते हुए बागमुगालिया नई बस्ती पहुंची। भंडारा भी हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

Previous Post Next Post