बागेश्वर धाम/ भोपाल।मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में मंत्रियों की अपनी एक अलग ही प्रतिभा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं। अखाड़ेबाजी में उनका कोई तोड़ नहीं है तो वही गायकी में इंदौरी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद मोहन कैबिनेट में एक नया नाम उभर कर सामने आया है। वह नाम है, चंबल इलाके से गैर परंपरागत स्रोतों से प्रदेश में ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का।
महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व गुरुवार को मंत्री राकेश शुक्ला बागेश्वर धाम पहुंचे थे। जहा पर चल रही कथा एवं धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस बीच उन्हें मंच से धार्मिक जनता को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ। तो मंत्री जी भी कहां पीछे रहने वाले थे। धार्मिक सत्संग में अपनी स्वर की वाणी से भजन गाकर सभी को ओत- प्रोत कर दिया।मंत्री राकेश शुक्ला ने जब मंच से इन पंक्तियों के साथ साधु जी सीताराम, हनुमान जी हमने तुम्हारे भरोसे ही सागर में नैया डाल दई। भजन गाया तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और भजन समाप्त होने के बाद सभी की जुबां पर मंत्री जी के भजन गायकी के चर्चे थे।
