8 मार्च : दिन भर की महत्वपूर्ण खबरें


 मध्य प्रदेश के ईको पर्यटन स्थलों पर भी शराब परोसी जाएगी। इसके लिए महज 50 हजार रुपये वार्षिक फीस पर शराब का लाइसेंस दिया जाएगा। यह लाइसेंस पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाई गई अस्थाई संरचनाओं जैसे टेंट के लिए भी मिल सकेगा। सरकार का मानना है कि इससे इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा।


देश की करोड़ों महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में ₹100 की कटौती करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया साइट एक पर एक ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹100 की छूट देने का बड़ा फैसला किया है.


पिछले हफ्ते हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब एक बार फिर मध्यप्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है हालांकि सुबह-रात में सर्द हवाओं के चलते ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नही होगा लेकिन 10-12 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम खराब हो सकता है।इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है।


मुख्यमंत्री ने आज उज्जैन में सपत्नीक श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन कर जगत के मंगल एवं कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के इस मंदिर में पूजा कर मैं अपने आप को कृतार्थ मानता हूँ। बाबा महाकाल सबपर कृपा करें, मैंने ये आशीर्वाद माँगा है।


राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्री के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे है।


कांग्रेस को ITAT से झटका, बैंक खातों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर स्टे की याचिका खारिज


आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था. आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. यानी कांग्रेस को यह रकम पैनल्टी के तौर पर आयकर विभाग को देनी होगी. इसके खिलाफ पार्टी ने आयकर अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी, लेकिन इस अपील को खारिज कर दिया गया है.


दिल्ली में भारत मंडपम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने भी यहां शिरकत की. प्रधानमंत्री मोदी ने 23 रचनाकारों को सम्मानित किया. मैथिली ठाकुर और जया किशोरी को भी सम्मानित किया गया. जया किशोरी ने युवाओं की जिंदगी मे भगवद गीता का महत्तव भी बताया

Previous Post Next Post