जब तक BJP है, आरक्षण खत्म नहीं होगा- अमित शाह


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र में हुंकार भरी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अकोला में विशाल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, मोदी की गारंटी है, जब तक बीजेपी है, तब तक देश से आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है। कांग्रेस वाले देश में झूठ फैला रहे है। कांग्रेस ने तो भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर पहुंचा दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवें पायदान पर पहुंचाया और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वह इसे पांचवें से तीसरे पायदान पर लाएंगे।


वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, “आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया।“

Previous Post Next Post