मेरी मां ने ‘मंगलसूत्र’ इस देश के लिए कर दिया बलिदान-प्रियंका गांधी,

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले बयान की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा, सच तो यह है कि भाजपा सरकार ने ”इन 10 वर्षों में आपके लिए काम नहीं किया। “मेरी मां का ‘मंगलसूत्र’ इस देश के लिए बलिदान कर दिया गया”, जब युद्ध हुआ तो इंदिरा गांधी ने अपना सोना दान कर दिया।


कर्नाटक रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए भारतीय जनता पार्टी पर ‘सुपरमैन’ तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने बहुत सारे वादे किए लेकिन पूरा कुछ नहीं किया। बेंगलुरु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, “आपको ‘सुपरमैन’ की छवि दिख गई लेकिन आपको ‘मेहंगइमान’…” मिले।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ”लोकतंत्र को कमजोर करने” का प्रयास कर रही है। “आज संविधान बदलने की बात हो रही है, संविधान बदलने से क्या होगा? आपके अधिकार कमजोर हो जाएंगे, आपकी ताकत कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, “क्योंकि संविधान के तहत इस देश के हर व्यक्ति को, चाहे वह पुरुष हो या महिला, किसी भी जाति का, किसी भी धर्म का, चाहे वह किसान हो, या प्रधान मंत्री, सभी को समान अधिकार मिलते हैं।”

Previous Post Next Post