CBI भुवनेश्वर साहू हत्याकांड की जांच के लिए बिरनपुर पहुंची

  

बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा की सीबीआइ जांच शुरू हो गयी है, जिसको लेकर सीबीआइ की टीम शनिवार को ग्राम बिरनपुर पहुंची। सीबीआइ टीम के अधिकारी 2.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंची। फिर वहां से टीम सीधे बिरनपुर के लिए रवाना हो गयी। ज्ञात होकि इसके पूर्व में साजा के विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में बिरनपुर में हुई हिंसा की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की थी, जिसके बाद विष्णु देव कैबिनेट में सीबीआइ जांच का निर्णय लिया गया था।



छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति के आधार पर भारत सरकार ने सीबीआइ जांच की अधिसूचना जारी की थी। बिरनपुर में हुई हिंसा के मामले में एफआइआर दर्ज कर 12 लोगों को आरोपित बनाया था। इस मामलें में स्थानीय स्तर पर पहले ही मामला दर्ज किया गया था। अब पूरे मामले को सीबीआइ अपने तरीके से जांच शुरू करेगी। उल्लेखनीय है कि बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुवनेश्वर साहू की हत्या हुई थी।

Previous Post Next Post