स्कूलों को मिली धमकी में इस्लामिक स्टेट के जुड़े होने की आशंका, मेल आईडी से शक गहराया

 

दिल्ली-एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके लिए आरोपियों ने स्कूलों को ई-मेल भेजा है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मेल में अरबी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। यह शब्द इस्लामिक स्टेट (ISIS) 2014 से इस्तेमाल कर रहा है।


जिस मेल आईडी से धमकी दी गई है। वह sawariim@mail.ru है। जांच में सामने आया कि ये एक अरबी शब्द है। इसका ISIS अपना प्रोपगेंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल करता है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे किसी संगठन का हाथ तो नहीं है।

Previous Post Next Post