अरविंद केजरीवाल हनुमान जी की पूजा के बाद चुनाव प्रचार करेंगे

 

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल आज चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। आज अरविंद केजरीवाल 11 बजे हनुमान जी की पूजा के बाद दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे।



 मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद करीब 1 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। केजरीवाल शनिवार को ही दक्षिणी दिल्ली में रोड शो के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे। अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रोड शो में हिस्सा लेंगे।

Previous Post Next Post