बहुजन समाज पार्टी ने बिहार में अपने उम्मीदवारों की पांचवे, छठे व सातवें चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी सचिव गौतम प्रसाद खरवार ने बताया कि हाजीपुर में चिराग पासवान के सामने शशि स्वराज उतरेंगी। सारण में राजद की रोहिणी आचार्य के सामने डॉ. अविनाश कुमार पर दांव लगाया है। बसपा के उम्मीदवारों के उतरने से दलित वोटबैंक में सेंधमारी होगी।
बसपा ने बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, जहानाबाद से पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। वैशाली से शंभू कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार व मुजफ्फरपुर से डॉ. विजय कुमार बसपा की तरफ से ताल ठोंकेगे।

