एम्स भोपाल में किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया


 एम्स भोपाल से अच्छी खबर आई है। एम्स में कल किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया। यह सफल प्रत्यारोपण यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि सभी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एम्स भोपाल मरीजों की सुविधा और उनके उपचार को लेकर बेहद संवेदनशील है, जिसके कारण हम प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे पा रहे हैं। इस किडनी प्रत्यारोपण में किडनी दाता और प्राप्त करने वाले दोनों ही ठीक तरह से रिकवर हो रहे हैं और दोनों की जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी की जाएगी। 

Previous Post Next Post