मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच, अनुराग जैन और डॉ. राजेश राजौरा के नाम सबसे प्रबल दावेदारों के रूप में सामने आए हैं। वहीं, वीरा राणा के एक्सटेंशन की संभावना कम होती जा रही है।
मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। अब उनकी जगह प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के नाम की रेस में दो आईएएस अधिकारी अनुराग जैन और डॉ. राजेश राजौरा के नाम आगे बताए जा रहा है। इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि सरकार वीरा राणा को 6 माह का और एक्सटेंशन दे सकती है। हालांकि अब दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम सामने आने के बाद राणा के एक्सटेंशन की संभावना कम होती दिख रही है। 1990 बैच के आईएएस अनुराग जैन फिलहाल दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत हैं, जबकि डॉ. राजेश राजौरा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपर मुख्य सचिव हैं। अनुराग जैन पहले भी सीएस पद की दौड़ में थे, लेकिन दिल्ली से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। इस बार, माना जा रहा है कि उनकी दिल्ली से वापसी के लिए सहमति मिल सकती है। दूसरी ओर डॉ. राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद माना जा रहा है। इससे उनकी उम्मीदवारी भी मजबूत बनी हुई है।
वीरा राणा को एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम
इन दो नामों के प्रमुखता से सामने आने के बाद मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा को एक और एक्सटेंशन दिए जाने की संभावना कम होती नजर आ रही है। वहीं, 1990 बैच के अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा का नाम भी चर्चाओं में है, हालांकि फिलहाल जैन और राजौरा के नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं।
यह अधिकारी रेस से बाहर
मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव की दौड़ से 1989 बैच के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों-मोहम्मद सुलेमान, जेएन कंसोटिया, और विनोद कुमार-को बाहर माना जा रहा है। राज्य सरकार ने हाल ही में हुई नई पदस्थापनाओं के तहत इन अधिकारियों को मंत्रालय से बाहर कर दिया है, जिससे उनके मुख्य सचिव बनने की संभावनाएं खत्म होती दिख रही हैं।
Madhya Pradesh Chief Secretary, Veera Rana tenure, IAS Anurag Jain, Dr. Rajesh Rajaura, next Chief Secretary MP, MP government IAS appointment, Veera Rana extension, IAS officer competition, MP Chief Secretary post, administrative reshuffle, CM Mohan Yadav, Anurag Jain Delhi, Rajesh Rajaura

