घोर लापरवाही: नगरीय प्रशासन विभाग में मृत कर्मचारी का हुआ ट्रांसफर

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग में एक घोर लापरवाही का मामला सामने है। यह मामला विभाग के एक कर्मचारी के ट्रांसफर का है ,जिसकी मृत्यु  चार महीने पूर्व में ही हो चुकी है। फिर भी उसका नाम ट्रांसफर लिस्ट में शामिल किया गया है ,मामला छतरपुर जिले का है। दरअसल शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विभाग विभाग में कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए है , इस ट्रांसफर लिस्ट में ऐसे कर्मचारी का नाम डाल दिया, जिसकी मौत 4 महीने पहले हो चुकी है. मृतक सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत था. पहले ये कर्मचारी छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर पंचायत में पदस्थ थे. लेकिन अब स्वर्गीय सुनील तिवारी का तबादला नगर पंचायत लिधौरा में कर दिया गया. विभाग की इस लापरवाही पर अब सवाल उठने लगे हैं। 
दरअसल सुनील तिवारी की मौत विगत 7 मई 2024 को हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी,लेकिन 27 सितंबर नगरीय प्रशासन विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया गया। लिस्ट में 14 कर्मचारियों ने नाम हैं, जिसमें 9वें नंबर सुनील तिवारी का नाम हैं, जो हरपालपुर नगर पंचायत में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।

मामले को लेकर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि यह घोर लापरवाही और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए


Previous Post Next Post