भाजपा सरकार स्वदेशी उत्पादों को दे रही लगातार बढ़ावा , विश्वकर्मा योजना इसी मंशा का परिणाम

 


भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने  The Fire 24 News से विशेष बातचीत में कहा कि भारतीय बाजारों में चीनी सामानों की भरमार है और इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है ,लेकिन अब स्वावलंबन की तरफ बढ़ते भारत में इसका विरोध हो रहा है। दिवाली पर चीनी पटाखों का विरोध हुआ। रक्षाबंधन पर चीनी राखी का विरोध हुआ। जायसवाल ने कहा कि इसके लिए देशवासी विशेषकर महिलाएं बधाई की पात्र है ,जिन्होंने देश में बनी राखी अपने भाइयों की कलाई बांधी है। 





मंत्री जायसवाल ने कहा कि देश की डबल इंजन की केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार लगातार स्वदेशी सामानों को बढ़ावा दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि हमें अब स्किल इंडिया बनाना है। इसके लिए मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लाई , जिसके आधार पर बच्चों को स्वावलंबन  बनाने की शिक्षा दी जा रही है। प्रधानमंत्री की मंशा है की नई शिक्षा नीति के तहत भारत की आने वाली पीढ़ी स्वावलंबी बन देश के ही उत्पादों का न केवल स्वयं उपयोग करें बल्कि दुनिया में भी इसे एस्पोर्ट करे। जायसवाल ने बताया कि उनकी इसी मंशा का परिणाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। इस योजना में 18 से 20 ऐसी विधाएं हैं जो ,परंपरागत है ,रोजगार मूलक है।  इस योजना के तहत लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से राशि भी दी जा रही है। इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को 15 हजार कीमत के टूल्स भी प्रदान किए जा रहे है। 


राहुल गांधी पर साधा निशाना 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे भारत को कमतर आंकते हुए चीन की तारीफ की। इस मामले पर मंत्री जायसवाल ने उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में बयान हमेशा भारत विरोध के ही होते हैं। वे जब भी विदेश जाते हैं। कुछ ना कुछ भारत विरोध की ही बात करते हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी उस  चीन की तारीफ़ कर रहे है ,जहां लोकतंत्र नाम की चीज ही नहीं है। वास्तविक रूप से वहां कितनी बेरोजगारी है इसके आंकड़े आ ही नहीं पाते हैं, क्योंकि वे कभी आंकड़े देते ही नहीं है। 


यह कहा था राहुल ने 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर भारत को कमतर आंकते हुए चीन की तारीफ की है । उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां भारत में बेरोजगारी एक विकट समस्या का रूप धारण करती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन और वियतनाम जैसे देशों में रोजगार तेजी से बढ़ रहा है। इन देशों में बेरोजगारी खत्म होती जा रही है।”

Previous Post Next Post