तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पद और राजनीति से इस्‍तीफा दिया

 तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पद और राजनीति से इस्‍तीफा दिया

तृणमूल कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा के सांसद जवाहर सरकार ने पद और राजनीति से इस्‍तीफा दे दिया है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। सरकार ने संसद की सेवा का अवसर दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए राज्य की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है।


सरकार ने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस पार्टी में व्याप्त भ्रष्टाचार और पार्टी नेताओं के एक वर्ग की दबंगई से निराश हो चुके हैं। उन्होंने आरजी कर अस्पताल मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता का आक्रोश स्वाभाविक, अत्‍यधिक तथा गैर-राजनीतिक है और वे पीड़िता के लिए न्याय चाहते हैं। सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार दोषियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त और त्वरित कदम उठाने में नाकाम रही है।

Previous Post Next Post