निर्वाचन आयोग ने अचानक स्थगित किया उपचुनाव

 निर्वाचन आयोग ने अचानक स्थगित किया उपचुनाव

राजस्थान निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मतदान से चंद घंटों पहले नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 के उपचुनाव को स्थगित कर दिया। इस पर कांग्रेस बिफर गई और सांसद मुरारीलाल मीना के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज कराई।



रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जाटव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में नगर परिषद दौसा के वार्ड नंबर 17 के सदस्य पद उपचुनाव माह अगस्त- सितंबर 2024 के लिए जारी लोक सूचना को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर लिया गया है।

आगामी आदेशों तक उपचुनाव माह अगस्त-सितंबर 2024 को स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को इस वार्ड के चुनाव के लिए मतदान होना था। मतदान कराने के लिए टीम भी पहुंच गई थी तथा प्रशासन व राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां कर रखी थी।

Previous Post Next Post