विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियान स्टॉकहोम ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

 विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियान स्टॉकहोम ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

स्टॉकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियान पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस जोड़ी ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में स्‍वीडन की फिलिप बर्गेवी और एरिक ग्रेवेलियस की जोड़ी को 5-7, 6-2, 10-5 से हराया। यह स्टार जोड़ी कल क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के पेट्र नौजा और पैट्रिक रिकल के साथ खेलेगी।


पुरुष सिंगल्‍स के पहले राउंड में, शीर्ष भारतीय पैडलर सुमित नागल का मुकाबला आज शाम फ्रांस के क्वेंटिन हेलीज़ से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:50 मिनट पर शुरू होगा।

Previous Post Next Post