31 तक कराना पड़ेगा गन लाइसेंस रिन्यू, एक से लगेगी पेनाल्टी


 जिले में शस्त्रधारियों के पास लाइसेंस नवीनीकरण का समय 31 दिसंबर तक ही है। इसके बाद उनको नवीनीकरण के लिए दोगुनी शुल्क जमा करना होगा। ऐसे में लोकसेवा केंद्रों पर शस्त्रधारियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इधर, वर्तमान ठेकेदार ने केंद्रों से कर्मचारियों की संख्या कम कर ली है, इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ई गर्वनेंस द्वारा सेवा शुल्क 40 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दी गई थी। इस आदेश के बाद ही ठेकेदार ने कर्मचारियों की संख्या कम कर ली है।


जानकारी के अनुसार जिले में करीब साढ़े नौ हजार शस्त्र लाइसेंस हैं। जिनमें से लगभग ढाई से तीन हजार शस्त्रधारियों को लाइसेंसों का नवीनीकरण कराना है। शस्त्रधारियों को नवीनीकरण के लिए 31 दिसंबर तक 1500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। यदि वह 31 तक नहीं करवा पाते हैं तो 3000 हजार रुपए शुल्क देना होगा। 


प्राथमिकता से लिए जा रहे आवेदन


शस्त्रधारियों के पास अपने लाइसेंस नवीनीकरण कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है। इससे पहले तय शुल्क ही लगेगी, इसके बाद विलंब शुल्क के साथ नवीनीकरण आवेदन लिए जाएंगे। लोकसेवा केंद्रों पर यह आवेदन प्राथमिकता से लेने के लिए कहा गया है।

प्रसून सोनी, प्रबंधक लोकसेवा केंद्र

Previous Post Next Post