अलसुबह विधायक रामेश्वर शर्मा फिर उतरे सड़क पर, कोलार सिक्सलेन और दानिशकुंज फोरलेन सड़क का किया निरीक्षण

 


अपनी अलग कार्यशैली को लेकर राजधानी ही नहीं पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाले हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा जनता की सुविधाओं को देखने के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरे और खुद निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह 7:00 बजे से कोलार सिक्सलेन सड़क और दानिशकुंज-शाहपुरा फोरलेन सड़क का निरीक्षक करने पहुंचे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, बिजली कंपनी सहित अनेक विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने सर्वधर्म पुल और सर्वधर्म कॉलोनी में रास्तों को लेकर तुरंत काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों का काम जल्द पूरा कर उन्हें चालू करने की भी बात कही। विधायक रामेश्वर शर्मा ने करीब 4 घंटे पैदल चलकर दोनों सड़कों का निरीक्षण किया।

Previous Post Next Post