संघ के शताब्दी वर्ष की शुरूआत होगी इंदौर से, जय घोष की तैयारियां शुरू

 


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नए साल में शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसकी शुरुआत के लिए संघ ने इंदौर को चुना है। तीन जनवरी की इंदौर के दशहरा मैदान में जय घोष कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगेेे। आयोजन मेें संघ सेे जुड़े मोहन भागवत के विचार भी सुनन को मिलेंगे।


इस कार्यक्रम में मालवा प्रांत के एक हजार स्वयंंसेवक जयघोष में हिस्सा लेंगे। उससे पहले 31 दिसंबर से तीन दिवसीय शिविर भी लगेगा। भागवत के समक्ष स्वयंसेवक अपनी प्रस्तुती देंगे। इसके लिए तैयारियांं शुरू हो गई है। गुरुवार को वादक कलाकारों ने मैदान पर इसका अभ्यास किया।यह कार्यक्रम मालवा प्रांत मेें पहली बार होगा।   इसके बाद शताब्दी समारोह के अन्य आयोजन देश के दूसरे हिस्सों में होंगे।इस कार्यक्रम में इन्दौर महानगर के स्वयंसेवकों के परिवार भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे। जिनमें शिक्षाविद, उद्योगपति, चिकित्सक, प्रोफेशनल्स, खिलाड़ी, कलाकार, व्यवसायी आदि सम्मिलित रहेंगे। करीब 15 हजार लोग आमंत्रित किए जाएंगे। इंदौर मेें आठ माह पहले संघ की बड़ी बैठक हुई थी। इसमें इंदौर के आयोजन की रुपरेखा तय की गई थी। संघ ने बैठक में यह भी तय किया कि वर्षभर होने वाले आयोजन सादगी से मनाए जाएंगे। कार्यक्रमों के माध्यम से संघ को मजबूत किया जाएगा। 


Previous Post Next Post