भारत के पवन काम्पेली ने एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों की ई-फुटबॉल स्पर्धा में पहला पदक जीता

 भारत के पवन काम्पेली ने एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों की ई-फुटबॉल स्पर्धा में पहला पदक जीता

भारत के पवन कम्पेली ने कल थाईलैंड के बैंकॉक में 2024 एशियाई एस्‍पोर्टस खेलों में ई-फुटबॉल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। यह एशियाई एस्‍पोर्टस खेलों में भारत का पहला पदक है। पवन ने  इंडोनेशिया के असगार्ड अजीजी को 2-1 से हराया। पवन को ‘मिस्टर टॉमबॉय’ के नाम से भी जाना जाता है। पवन ने पिछले महीने ईफुटबॉल के लिए वेव्स एस्‍पोर्टस चैंपियनशिप 2025 में जीत हासिल की थी।


Previous Post Next Post