आईएसआई समर्थित नार्को-आतंकी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया

 आईएसआई समर्थित नार्को-आतंकी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश किया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने आई.एस.आई. समर्थित नार्को- आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये हाल ही में बटाला और गुरदासपुर में दो पुलिस थानों पर हथगोले फेंकने में भी शामिल थे। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल को बब्बर खालसा इंटरनेशनल और दो अन्य विदेशी हैंडलर संचालित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि इस मॉड्यूल का पर्दाफाश करके राज्य पुलिस ने पंजाब के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमलों से जुड़ी घटनाओं को सुलझा लिया है।


Previous Post Next Post