महिलाओं के लिए चार सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दस जनवरी से


 विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त ऐसी युवतियां या महिलाएं जो अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहती है, उनके लिए चार सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल में 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 31 दिसंबर तक रहेगी। इस प्रशिक्षण का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से किया जाएगा। संचालक संपदा संस्थान के डॉ. जीएस जरयाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।


प्रशिक्षण कार्यक्रम कोलार के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज अथवा भेल पीजी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 10 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 फरवरी तक चलेगा। इसमें प्रशिक्षण देने के लिए 30 से अधिक एक्सपर्ट शामिल रहेंगे। इस प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणनार्थी अपनी डिटेल 31 दिसंबर के पूर्व वाट्सऐप नंबर पर भेज सकते हैं।


Previous Post Next Post