MP के ओरछा में फॉर्च्यूनर कार सवार ने मचाया आतंक

 MP के ओरछा में फॉर्च्यूनर कार सवार ने मचाया आतंक

निवाड़ी के ओरछा में अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर ने कुचल दिया। इस घटना से 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।


ओरछा थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि कार का ड्राइवर की नशे की हालत में था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बाद में देखा गया कि कार का टायर भी फटा हुआ है।

पुलिस भी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही लोगों के बयान दर्ज कर रही है। बताया गया कि तेज रफ्तार कार ड्राइवर लापरवाही पूर्वक चला रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। रामराजा सरकार मंदिर के पीछे घटना स्थल पर विवाह पंचमी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी।

Previous Post Next Post