ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को जापानी, थाई व्यंजन और मालवा के दाल बाफले परोसेगी सरकार

 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को जापानी, थाई व्यंजन और मालवा के दाल बाफले परोसेगी सरकार

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(जीआईएस) में निवेशकों को जापानी तपन्याकी, थाई करी बाउल और मालवा के दाल बाफले परोसे जाएंगे। इसके लिए जापान से प्रशिक्षित शेफ बुलाए जाएंगे। इसके अलावा निवेशकों को बिहार का लिट्टी चोखा, हरी मूंग मेथी पापड़ की भाजी और राजवाडी रिकमज की सब्जी भी खिलाई जाएगी।


Previous Post Next Post