शुक्र ग्रह आज हो रहे उदय, 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य

 शुक्र ग्रह आज हो रहे उदय, 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य

खरमास का समापन 14 अप्रैल को होगा। एक माह के विराम के बाद शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण मांगलिक कार्यों में पर लगा विराम समाप्त हो जाएगा। शहनाई की मधुर ध्वनि वैवाहिक गार्डनों में सुनाई देने लगेगी।


बैंड-बाजों के शोर में वर यात्रा में सड़क पर नृत्य करते लोग नजर आने लगेंगें। बाजारों में एक बार फिर खरीदारी शुरू हो जाएगी। गृहप्रवेश और मुंडन संस्कार भी शुरू हो जाएंगे। आज शुक्र ग्रह भी उदय हो रहे हैं। गुरु ग्रह पहले से उदय है।

Previous Post Next Post