रामनवमी पर घर ले आएं ये 5 चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसारराम नवमी का पर्व इस साल 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.
राम नवमी के दिन भगवान श्री राम का पूजन किया जाता है और मान्यता है कि यदि प्रभु श्री राम अपने भक्तों पर प्रसन्न हों तो घर में सुख—समृद्धि, खुशहाली व धन का वास होता है. अगर आप भी प्रभु श्री राम की कृपा पाना चाहते हैं तो राम नवमी के दिन कुछ चीजें घर में जरूर लेकर आएं.
राम नवमी के दिन पीले रंग की वस्तुएं खरीदना शुभ होता है. इसमें पीला सोना या पीले रंग के वस्त्र कुछ भी हो सकता है. कहते हैं कि इससे कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राम नवमी के दिन घर में चांदी की वस्तुएं लेकर शुभ होता है. इस दिन यदि आप चांदी का हाथी खरीदते हैं तो मान—सम्मान में वृद्धि होती है और भगवान श्री राम की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राम नवमी के दिन घर में पूजा से जुड़ी हुई सामग्री लेकर आना बहुत ही शुभ होता है. इसमें आम की लकड़ी, चंदन, गाय की घी, पीपल का पत्ता, पंचमेव, तिल, लौंग, इलायची और जौ आदि शामिल हो सकते हैं.
राम नवमी का दिन बहुत ही शुभ होता है और इस दिन यदि आप मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि से जुड़ा कोई सामान खरीदकर घर में लेकर आते हैं तो भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन आभूषण और वस्त्र खरीदने से सौभाग्य बढ़ता है.
राम नवमी के शुभ अवसर पर घर के मंदिर में राम दरबार स्थापित करने से परिवार में प्रेम और एकता बढ़ती है. इस दिन राम दरबार लेकर आएं और उसे विधि—विधान से मंदिर में स्थापित करें. ऐसा करने से परिवार में प्रेम बढ़ेगा और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा.