दूसरी एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता आज से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शुरू होगी
दूसरी एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता आज से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शुरू हो रही है। योगासन भारत द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 27 तारीख तक चलेगी। इसमें 21 एशियाई देशों के 170 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। यह आयोजन योगासन को वैश्विक खेल के रूप में बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। विश्व योगासन महासचिव डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है और अब इसे खेल का दर्जा मिल गया है।
योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा कि योग का अर्थ है स्वयं से जुड़ना और योग व्यक्ति के जीवन को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।