शनि, राहु, शुक्र और बुध की युति इन राशियों के लिए कष्टकारी
ग्रहों के गोचर का सभी राशियों पर तो प्रभाव पड़ता ही है, साथ ही ग्रहों के गोचर से युति का भी निर्माण होता है, जिसका प्रभाव राशियों पर शुभ-अशुभ पड़ता है. इस समय मीन राशि में बुध, शनि, शुक्र और राहु ग्रह विराजमान हैं, जिससे चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) बना हुआ है. यह योग कई राशियों के लिए 15 मई तक 2025 कष्टकारी रहने वाला है.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए समय कष्टकारी रहेगा. मंगल नीच के कारण छाती के रोगों में बढ़ोतरी हो सकती है तथा सरकारी कामों में कुछ रुकावट आ सकती है, लेकिन संतान पक्ष की ओर से यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. अशुभ तिथियां: 25,26 अप्रैल 3, 4, 5 और 13 मई अशुभ रहेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए मित्रों से विवाद संभव है तथा भाई बहन से भी कुछ मनमुटाव हो सकता है. कंधे बाजू पर चोट को सम्भावना बनी रहेगी. रहेगा तथा संतान पक्ष से भी चिंता रह सकती है धन सोच समझकर खर्च करें. अशुभ तिथियां: 27,28 अप्रैल और 6,7 मई अशुभ तिथियां रहेंगी.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अच्छा नहीं कहा जाएगा. आर्थिक संकट की संभावना भी बनी रहेगी. परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा तथा धन व्यय की भी परिस्थितियों सामने आ सकती हैं. व्यापार करने वाले लोगों के लिए कुछ कठिनाई भरा समय रहेगा. अशुभ तिथियां: 29, 30 अप्रैल तथा 8,9 और 10 मई अशुभ तिथि रहेंगी.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए संतान चिंता का समय रहेगा, कमाई के साधनों में वृद्धि हो सकती है और समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. शत्रुओं द्वारा परेशान किया जा सकते हैं लेकिन समझदारी से शत्रुओं पर हावी भी रहेंगे. पिता का स्वास्थ्य कुछ चिंता कारक रह सकता है. अशुभ तिथियां: 1, 2, 11, 12 मई अशुभ तिथिय रहेंगी.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए भाग्य अच्छा साथ देने वाला है तथा धार्मिक यात्राओं वाला रहेगा. गले तथा नेत्रों के रोग परेशान कर सकते हैं तथा पेट में भी इन्फेक्शन की संभावनाएं बनी रहेगी. अचानक व्यर्थ की यात्राएं भी परेशानी खड़ी कर सकती हैं. अशुभ तिथियां: 25,26 अप्रैल और 3, 4, 5, 12 मई अशुभ.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या वालों के लिए समय काफी कष्टकारी रहेगा स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समस्या नहीं है. व्यवसाय तथा नौकरी करने में भी रुकावटें ही देखने को मिलेंगी, शत्रुओं के षड्यंत्र परेशानी कर सकते हैं. कमाई के साधनों में अचानक रुकावट देखने को मिलेगी. अशुभ तिथियां: 27,28 अप्रैल और 6,7 मई अशुभ.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए समय कोर्ट कचहरी संबंधित मामलों की दृष्टि से परेशानी वाला रहेगा तथा अंत में इन्फेक्शन की संभावना भी बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आध्यात्मिक रुझान बढ़ेंगे. अशुभ तिथियां: 29, 30 अप्रैल और 8,9,10 मई अशुभ.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए शिक्षा से संबंधित कुछ परेशानियां देखने को मिलेंगे तथा लिवर इन्फेक्शन की संभावनाएं भी बनी रहेंगी. कमाई के साधनों में कुछ लाभ देखने को मिलेगा तथा प्रेम संबंधों के लिए भी समय मिले-जुला रहेगा. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे. अशुभ तिथियां: 1, 2, 11, 12 मई अशुभ.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए प्रॉपर्टी संबंधित विवाद का भाई बना रहेगा तथा छाती के रोग भी परेशान कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल संभावना भी बनी रहेगी. संतान की ओर से मिले-जुले समाचार मिलते रहेंगे. अशुभ तिथियां: 25,26 अप्रैल तथा 3, 4, 5, 13 मई अशुभ.
मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे तथा व्यवसाय में भी कुछ रुकावटें देखने को मिलेगी. यदि नई प्रॉपर्टी अथवा गाड़ी खरीदने का विचार हो तो खरीद सकते हैं. टांगों पर चोट से सावधानी रखें. अशुभ तिथियां: 27,28 अप्रैल तथा 6,7 मई अशुभ.
कुम्भ राशि (Aquarius)- कुंभ वालों के लिए समय मिला-जुला रहेगा. धन का आगमन भी होता रहेगा तथा खर्च भी बने रहेंगे. भाई बहनों तथा मित्रों के सहयोग से कार्य क्षेत्र में उन्नति मिलेगी तथा वैवाहिक जीवन भी अच्छा बना रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा. अशुभ तिथियां: 29, 30 अप्रैल तथा 8, 9, 10 मई अशुभ.
मीन राशि (Pisces)- मीन वालों के लिए सेहत की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जाएगा. सिरदर्द आंखों में कष्ट की संभावनाएं बनी रहेगी तथा वैवाहिक जीवन भी परेशानी युक्त बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में दिक्कत है देखने को मिलेगी, लेकिन धन की दृष्टि से यह समय अनुकूल रहेगा. अशुभ तिथियां: 1, 2, 11, 12 मई अशुभ.