‘भारतीयों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे काम कर रहे 10 सैटेलाइट्स’-ISRO चीफ
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने इंफाल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि देश की सुरक्षा और नागरिकों की संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 उपग्रह 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव, विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में आया, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था।
नारायणन ने बताया कि ये उपग्रह, जिनमें कार्टोसैट, रीसैट, और ईएमआईसैट जैसे निगरानी उपग्रह शामिल हैं, 7,000 किलोमीटर के इलाके को कवर कर रहे हैं। ये उपग्रह सेना, खुफिया एजेंसियों और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर पूर्व पर भी लगातर निगरानी की जा रही है और बिना सैटेलाइट्स और ड्रोन की मदद के हम इसे हासिल नहीं कर सकते।
‘अर्थ इमेजिंग उपग्रह बनाएंगे’
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश ने जो प्रगति की है वह अभूतपूर्व और उत्कृष्ट है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर एक महंगा और उन्नत अर्थ इमेजिंग उपग्रह बनाएंगे, जिसे भारत से ही प्रक्षेपित किया जाएगा।