‘जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो ऐसे फौलादी फैसले लिए जाते हैं’- पीएम मोदी

 ‘जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो ऐसे फौलादी फैसले लिए जाते हैं’- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक संबोधन है। पीएम मोदी ने कहा हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला यह आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। 

‘सेना को पूरी छूट दे दी है’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

सैनिकों ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया- मोदी

पीएम ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।

‘आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार किया’

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने सटीक प्रहार किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो ऐसे फौलादी फैसले लिए जाते हैं।


Previous Post Next Post