छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास योजना की पहली किश्त की जारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किश्त में 40-40 हजार की राशि अंतरित की। उन्होंने इस दौरान हितग्राहियों से संवाद भी किया।
हर ज़रूरतमंद को पक्का आवास मिले, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विशेष आग्रह किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित और आत्मसमर्पित परिवारों के लिए 15,000 नए आवासों की स्वीकृति दी गई है।