दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2

 दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी No Entry 2

मार्च 2024 में जब ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की घोषणा हुई थी तो फैंस दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर की नई तिकड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड थे। लेकिन अब खबर है कि दिलजीत इस फिल्म से बाहर हो चुके हैं और इसके पीछे वजह भी सामने आ गई है। 


दिलजीत दोसांझ के यूं नो एंट्री-2 को छोड़ने से बोनी कपूर की मुश्किलें जरूर बढ़ गई होंगी। इसका कारण बताते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- “दिलजीत शुरुआत में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन स्क्रिप्ट और किरदार की दिशा को लेकर उनकी सोच मेकर्स से मेल नहीं खा रही थी।”

Previous Post Next Post