इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

 इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। बुधवार को इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत से टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंग्लैंड की ओर बेन स्टोक्स टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। 



इंग्लैंड ने पिछले मैच की अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ एजबेस्टन में उतरी है। जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, जबकि इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। बर्मिंघम में भारतीय टीम एक भी टेस्ट नहीं जात सका है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है। 

Previous Post Next Post