''सिंह इज किंग..!'' मनीष सिंह सहित 5 अधिकारियों की हुई नवीन पदस्थापना
1997 बैच के आईएएस अधिकारी और इंदौर में निगमायुक्त-कलेक्टर रह चुके मनीष सिंह की नवीन पदस्थापना हुई है... इनके पास प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रमुख प्रभार रहेगा... साथ ही मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का भी प्रभार भी संभालेंगे... इसी तरह 2005 की आईएएस जी.व्ही रश्मि को भी महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है... वहीं, तीन अन्य अनुराग सक्सेना, अभिलाष मिश्रा सहित 2018 बैच की आईएएस अर्चना सोलंकी की भी नवीन पदस्थापना हुई..!