शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का बनाया दबाव
केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 23 वर्षीय छात्रा सोना एल्धोसे ने आत्महत्या कर ली है। वह टीचर ट्रेनिंग का कोर्स कर रही थी। इस मामले को लेकर कोठामंगलम में पुलिस ने परवूर निवासी रमीस को हिरासत में लिया है।
छात्रा की मां ने कहा कि उनकी बेटी सोना रमीस (आरोपी) से प्यार करती थी। वह उसे धर्म परिवर्तन के लिए बार बार मजबूर कर रहा था।
लड़की की मां ने कहा कि पिछले हफ्ते रमीस उसे धर्म परिवर्तन कराने के लिए पोन्नानी ले जाने का प्रयास कर रहा है, जिसका सोना ने विरोध भी किया। इसपर सोना को उसने बंधक बनाकर पीटा था।
शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव
मृतका की मां ने आगे बताया कि रमीस ने सोना से कहा था कि उससे शादी करने के लिए धर्म बदलना पड़ेगा, लेकिन लड़की ने उसकी बात मानने से साफ इनकार कर दिया। सोना ने कहा कि वह कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरेज को तैयार है, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं करेगी।
महिला के साथ दुर्व्यवहार और धर्म परिवर्तन के दबाव के सबूत सामने आने के बाद, रमीस पर आत्महत्या के लिए उकसाने और शारीरिक हमले जैसे आरोप लगे हैं। सोना शनिवार को अपने घर में लटकी हुई पाई गई।
सुसाइड नोट से क्या पता चला?
रविवार को पुलिस को मिले उसके सुसाइड नोट में रमीस पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न, उसे एक कमरे में बंद करने और शादी से पहले धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।
उसने यह भी आरोप लगाया कि रमीस के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने भी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और कहा कि धर्म परिवर्तन के बाद ही शादी हो सकती है।