भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ उलटफेर, सात दिनों में आ गया बड़ा बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9.322 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 688.871 अरब डॉलर पर आ गया। हाल के समय में यह सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटों में से एक है।
इससे पिछले सप्ताह (1 अगस्त को खत्म सप्ताह के पहले वाले) भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.703 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 698.192 अरब डॉलर हो गया था।विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, जो कुल भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होती हैं, 7.319 अरब डॉलर घटकर 581.607 अरब डॉलर रह गईं। गोल्ड रिज़र्व भी 1.706 अरब डॉलर घटकर 83.998 अरब डॉलर रह गए।
एसडीआर में 237 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 18.572 अरब डॉलर रह गई। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की रिजर्व पोजीशन भी 59 मिलियन डॉलर घटकर 4.694 अरब डॉलर रह गई।