शादी के दबाव से नाराज होकर प्रेमी संग नेपाल चली गई थी अर्चना

 शादी के दबाव से नाराज होकर प्रेमी संग नेपाल चली गई थी अर्चना


भोपाल, इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी को रेलवे पुलिस सही सलामत भोपाल लेकर आ गई है। 13 दिन से लापता अर्चना ने दोस्तों के साथ नेपाल जाने का प्लान बनाया और फिर एक दोस्त सारांश के साथ वहां पहुंच गई। पुलिस के अनुसार अर्चना का सारांश के साथ अफेयर था और वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके माता-पिता उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करना चाहते थे इसलिए वह बिना बताए चली गई।

दो दोस्तों के साथ मिलकर बनाया प्लान लेकिन एक के साथ काठमांडू पहुंची

नेपाल बॉर्डर से लेकर आई रेलवे पुलिस ने माता-पिता को सौंपा

हालांकि बाद में सारांश पलट गया और उसे पुलिस ने पहले राउंडअप कर लिया। बाद में अर्चना ने लौटते समय नेपाल बॉर्डर पर लखीमपुर खीरी से अपनी मां को फोन किया तब पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चला। अर्चना को उसके माता-पिता के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि पिछले कुछ समय से अर्चना के माता-पिता उस पर शादी का दबाव डाल रहे थे, जो उसे मंजूर नहीं था। इसी बात पर उसने नाराज होकर अपने दोस्तों के साथ दूर चले जाने का फैसला किया। इन दोस्तों में एक इंदौर का रहने वाला सारांश है जबकि एक इटारसी का रहने वाला तेजेंदर है। खास बात यह है कि यह दोनों अर्चना से इंदौर में ही मिले थे और प्लानिंग में शामिल थे, लेकिन उसके साथ नेपाल नहीं गए। पुलिस ने इन दोनों को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन चूंकि अर्चना बालिग है और अपनी मर्जी से गई थी, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

यह है मामला: कटनी निवासी अर्चना तिवारी राखी से दो दिन पूर्व 7 अगस्त को इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस से कटनी जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह ट्रेन में सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। उसका मोबाइल बंद हुआ तो परिजन को चिंता हुई और परिजन ने जीआरपी में अर्चना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जीआरपी की टीम ने अर्चना तिवारी के मोबाइल की टॉवर लोकेशन और सीडीआर निकलवाई। सीडीआर में पता चला कि वह ग्वालियर के पुलिसकर्मी से दो साल से संपर्क में थी। जीआरपी ने पुलिसकर्मी से संपर्क किया तो पता चला कि उसकी दोस्ती अर्चना से है, लेकिन उसे नहीं पता कि अर्चना अभी कहां है।

फोन कॉल पर नेपाल-भारत सीमा पर बुलवाया

जानकारी के मुताबिक अर्चना नेपाल की राजधानी काठमांडू में थीं। लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने उसे फोन कॉल पर नेपाल-भारत सीमा पर बुलवाया और भारत की सीमा में प्रवेश करते ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया। भोपाल की रानी कमलापति जीआरपी थाना टीम अर्चना को लेकर भोपाल आ गई है।


Previous Post Next Post