मुख्‍यमंत्री निवास में अनौपचारिक बैठक

 मुख्‍यमंत्री निवास में अनौपचारिक बैठक

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। सूत्र बताते हैँ कि इन नेताओं के बीच मध्‍यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।



मध्‍यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के आगामी कार्यक्रमों में मिट्टी के गणेश,पशुपालन में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने, 27 अगस्त को उज्जैन में होने वाले धार्मिक पर्यटन, सेवा सप्ताह, रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर को लेकर चर्चा हुई।


माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश में निगम मण्डलों और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी बातचीत हुई है। एक सूची फाइनल कि गई थी, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल पा रही है।


सूत्र बताते हैँ कि मुख्य सचिव अनुराग जैन को लेकर भी चर्चा हुई, मुख्यमंत्री जैन को सेवा वृद्धि दिए जाने के बजाय नये सीएस कि नियुक्ति के पक्षधर हैँ, जबकि केंद्र अभी उन्हें इस मामले में फ्री हैंड नहीं देना चाहता।


Previous Post Next Post