काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री बिहार के भभुआ से चुनावी सभा करने के बाद शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस रवाना हो गए। शाम होते-होते प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में काशीवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अपने सांसद का स्वागत ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से किया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुष्पवर्षा और भारत माता के जयघोष से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया। एयरपोर्ट से बरेका जाते समय प्रधानमंत्री के काफिले पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठा।
पीएम 4 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री रात में वाराणसी में ही विश्राम करेंगे। शनिवार की सुबह करीब 8:10 पर बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 से बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवक, मैहर, महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी और यह दूरी करीब 5 घंटे में तय की जाएगी। प्रधानमंत्री इसके अलावा तीन और वंदे भारत की सौगात देंगे, जिन्हें वह वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री इस अवसर पर बनारस स्टेशन पर मौजूद गणमान्य लोगों से संवाद भी कर सकते हैं।
सांस्कृतिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति मिलेगी।

