600 करोड़ क्लब की तरफ दौड़ी 'धुरंधर'

 600 करोड़ क्लब की तरफ दौड़ी 'धुरंधर'

फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर साबित हो रही है। ओपनिंग डे से लेकर कल रविवार तक की कमाई इसकी शानदार रही है। इस पर न तो साथ रिलीज होने वाली फिल्मों का असर पड़ा और न ही बाद में रिलीज होने वाली फिल्में कुछ बिगाड़ पाईं। आज सोमवार को इसने सिनेमाघरों में 18 दिन पूरे कर लिए हैं। 



कल रविवार को किया शानदार प्रदर्शन

फिल्म 'धुरंधर' 05 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ओपनिंग वीक में इसका टोटल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये रहा। दिलचस्प बात यह है कि दूसरे वीक में इसकी कमाई और जोरदार रही। दूसरे वीक में 'धुरंधर' ने टोटल 253.25 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बावजूद इस पर झमाझम नोट बरस रहे हैं। वीकएंड पर इसने फिर जोर दिखाया। कल रविवार को इसने 38.5 करोड़ रुपये झटके।


तीसरे सोमवार का प्रदर्शन

वीकडे की शुरुआत होने पर इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट तो आई है, मगर फिर भी यह संतोषजनक है। खबर लिखे जाने तक सैकनिल्क पर प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक यह तीसरे सोमवार को आज 18वें दिन 9.12 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अंतिम आंकड़े आने तक इनमें और इजाफा होगा। फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 564.87 अब करोड़ रुपये हो चुका है। 

Previous Post Next Post