बैरसिया रोड संकट मोचन हनुमान मंदिर में ज्लाधिवास और अन्नाधिवास हुआ,11 जोड़ो ने की पूजा



भोपाल। बैरसिया रोड़ स्थित कपिला नगर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय श्री राम महायज्ञ एवम् प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से महायज्ञ प्रारंभ किया। भगवान श्री का ज्लाधिवास , अन्नादिवास,नांदीमुखश्राद और अग्निमंथन कराया गया। हवन यज्ञ में प्रतिदिन 11 जोड़े पूजन कर रहे हैं। 1100 आहुतियो से विश्व शांति और पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन किया  मुख्य यज्ञाचार्य पंडित नन्नुलाल दुबे ने मांत्रोचार्य के साथ यज्ञ के महत्व को समझाया और बड़ी संख्या में भक्तों ने श्री रामजय, राम जय जय राम के भजन के साथ यज्ञ की परिक्रमा की। शाम चार बजे से प्रतिदिन कथा वाचक आचार्य पंडित गौरव कृष्ण दुबे श्रीराम कथा होगी।

Previous Post Next Post