गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में तीन दिवसीय फेड एक्सपो शुरू, जुटे देश-दुनिया के उद्यमी

प्रदेश की एमएसएमई यूनिट ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का किया प्रदर्शन



भोपाल। राजधानी के भेल क्षेत्र गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय फेड एक्सपो शुरू हुआ। पहले दिन देश-दुनिया से एमएसएमई के 150 उद्यमी जुटे। सभी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया। फेडरेशन आफ एमपी चेंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से आयोजित एक्सपो में एफएमपीसीसीई के प्रेसिडेंट डा. आरएस गोस्वामी ने बताया कि मप्र में फेडरेशन द्वारा पहली बार इस फेड एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एंकर यूनिट्स (पीएसयू एवं लार्ज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां) और प्रदेश की मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म इकाइयों यानी एमएसएमई के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। इसके साथ ही फेड एक्सपो एंकर यूनिट्स के लिए भी शानदार अवसर है, जहां वह एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में वेंडर्स के साथ बिजनेस मीटिंग्स कर पाएंगे। इस वेंडर डेवलपमेंट एवं बायर सेलर मीट में रशिया के स्मोलेंस्क रीजन से कोन्द्रुशीक एलेकजेन्ड, वाइस प्रेसिडेंड स्मोलेंस्क चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री रशिया जखरेन्कोव इवेन्गली आए। उन्होंने बताया कि रशिया में उद्योगो के लिए असीम संभावनाऐं हैं। भारत एवं प्रदेश के उद्योगपतियों को रशिया में उद्योग स्थापित करने के लिए कहा और बताया कि वहां आधारभूत सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती है। इन्होंने पूरी प्रदर्शनी में लगे हर स्टाल पर जाकर उनके उत्पाद के बारे में जानकारी ली। इसमें दौलतराम इंडस्ट्री और अन्य इकाईयों द्वारा जो ट्रांसफार्मर और अन्य मशीनां की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। मप्र के इतने बड़े स्तर का एक्सपो आयोजित किया गया। वहीं स्टेट आफ पेन्सुनवेलिया के ओवरसीज से सुप्रिया कानेटकर ने कहा कि पेन्सुलवेनिया रिजन में उद्योग लगाना बहुत आसान है इसका हमें लाभ लेना चाहिए। शनिवार को सेशन में क्राम्टन ग्रीव के जीएम सुनील केलकर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। इसके साथ ही भेल, भोपाल के सिनियर डीजीएम पंकज कुमार झा, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे कोच फैक्ट्री एवं बीपीसीएल बीना रिफायनरी से दुर्गेश शर्मा, कमर्शियर हेड, हार्टिकल्चर विभाग, केएम दस्तुर कंपनी से राजीव मुतनेजा अपना प्रेजेन्टेशन देंगे।

Previous Post Next Post