प्रदेश में राजनीतिक भगदड़ कांग्रेस का जहाज छोड़ रहे है दिग्गज


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद गजेंद्र राजूखेड़ी हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया ने बीजेपी का दामन थाम।लिया है. बता दें कि दो दिन पहले ही सुरेश पचौरी ने इस्तीफा दिया था. सुरेश पचौरी भोजपुर से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 


 वहीं गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी 1998 से 2004 तक सांसद रहे. फिर वे 2009 से 2014 तक सांसद रहे. टिकट नहीं मिलने पर वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. इतना ही नहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी वे शामिल नहीं हुए थे. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. हम लोगों को पता था कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं वहां लोग पार्टी छोड़ते हैं. हर पार्टी में अच्छे लोग होते है. कोई स्वभामिनी व्यक्ति ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहता है. राहुल गांधी अपने बड़े नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं. यही कारण यह दिगाज पार्टी छोड़ रहे हैं. ऐसे अच्छे लोग बीजेपी में लगातार ज्वॉइन कर रहे हैं.

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के जहाज से छलांग लगाते कांग्रेस नेताओ पर एक्स पर लिखा


जीतू पटवारी ने तोड़ा कमलनाथ जी का रिकॉर्ड...

सबसे ज़्यादा कांग्रेस छुड़वाने वाले अध्यक्ष बने...

प्रदेश तो दूर अपना गृह क्षेत्र भी नहीं संभल रहा है....

कांग्रेसजन अध्यक्ष के रूप में स्वीकार ही नहीं कर पा रहे है...

इंदौर के कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला , विशाल पटेल ने भी सुरेश पचौरी जी के नेतृत्व में कांग्रेस को आज किया "चलो-चलो"...

कांग्रेस में चर्चा ज़ोरो पर कि अध्यक्ष के रूप में भारी असफलता के बाद जीतू पटवारी जल्द दे सकते है अपने पद से इस्तीफ़ा....?



Previous Post Next Post