भोजपुर भंडारे में एक लाख 51 हजार शिव भक्तों को प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी


भोपाल। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल की ओर से आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर भोजपुर में 21वें भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध सोमवार को में तुरंत महादेव मंदिर इंद्रपुरी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि भंडारे में एक लाख इक्कावन हजार भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसमें साबूदाने की खीर,साबूदाने की खिचड़ी ,साबूदाने के बड़े ,आलू चाट ,फल , चाय शामिल है। जिन भक्तों का व्रत नहीं होगा उनके लिए स्पेशल कढ़ी चावल की व्यवस्था की जाएगी। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि भंडारे प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्स ,स्टिकर ,रसीदों पर किसी भी भगवान की फोटो, धार्मिक मंत्रों का उपयोग नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद कुछ भक्तों द्वारा इधर फेंक दिया जाता है। वह लोगों के पैरों में आ जाते हैं। इससे सनातन धर्म का अपमान होता है। बैठक में राजकुमार शर्मा, गुड्डू अग्रवाल,सचिन सेवारमानी, योगेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Previous Post Next Post