मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आरोप हरदा विस्फोट मामले में सरकार की जाँच में खोट है


मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आरोप है की शासन की जानकारी में था कि #हरदा_ब्लास्ट मामले में गोदामों में क्षमता से अधिक विस्फोटक पदार्थ रखा है। सरकार अधिकारियों को बचाने के लिए कार्यवाही कर रही है, अधिकारियों द्वारा की जा रही जाँच में यह नहीं देखा जा रहा है की विस्फोटक गोडाउन- फैक्ट्री रहवासी क्षेत्रों से बाहर हो। इस तरह की सभी जगह की जाँच हो सरकार द्वारा मामले की जाँच में सिर्फ़ लीपा-पोती  की जा रही है



Previous Post Next Post