Transfer & Posting Orders: शनिवार रात को भी IAS अधिकारियों की नवीन पद स्थापना जारी की गई,

शनिवार दोपहर में सामान्य प्रशासन विभाग ने दो सूचियां जारी की है जिसमें 2 IAS सहित 64 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आईएएस संदीप सोनी को महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रशासक बनाया गया है। आईएएस सविता झानिया को पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण आयोग में उपसंचालक बनाया गया है। नरोत्तम भार्गव को संयुक्त परिवहन आयुक्त ग्वालियर बनाया गया है।

शनिवार रात को भी IAS अधिकारियों की नवीन पद स्थापना जारी की गई








नवीन सूची









Previous Post Next Post