अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पहले गाने का प्रोमो हुआ रिलीज

 

साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) का पहला गाने का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। गाने के शुरुआत में माइथ्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) को दिखाया गया है। बैकग्राउंड में ‘पुष्पा-पुष्पा पुष्पा राज’ का धुन सुनाई दे रहा है। यह गाना 1 मई, 2024 को 11:07 बजे पर रिलीज होने को तैयार है।


फिल्‍म के पहले भाग में लाल चंदन की तस्करी दिखाई गई है, साथ ही पुष्पा राज (Allu Arjun) की कहानी और लव एंगल को भी बखूबी दिखाया गया हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। बता दें अल्लू अर्जुन की एक्शन-ड्रामा Pushpa की पहली किस्त 2021 में रिलीज हुई थी।

वहीं 15 अगस्त 2024 ‘पुष्पा 2 द रूल’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म के लीड रोल में साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस ‘रश्मिका मंदाना’ (Rashmika Mandanna) नजर आने वाली हैं।

Previous Post Next Post