जगदलपुर शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके आड़ावाल, सेमरा में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगभग 7.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ जमीन हिल गई। तीन से चार सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा । लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी और बताया कि तीन से चार सेकंड तक जमीन और मकान हिलते रहे। घटना से नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
भूकंप की जानकारी के लिए भारत मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा से फोन पर संपर्क करने उन्होंने बताया कि उन्हें भी बस्तर क्षेत्र में भूकंप की सूचना मिली है। National center for seismology के अनुसार भूकंप के केंद्र जगदलपुर से 2 किमी दूर उत्तर पूर्व में 5 किमी गहराई पर था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गई है ।