चलती कार में लगी आग, चार लोगों ने भागकर बचाई जान

 

चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार धूं-धूंकर पूरी तरह जल गई। कार में चार लोग सवार थे, उन्होंने किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खंडवा-हरसूद रोड की बताई जा रही है।


कार क्रमांक यूपी 37 ए 9842 में चार लोग सवार थे। कार यूपी के सरफराज अहमद की थी, जो खंडवा से गाजीपुर जा रहे थे। कार खंडवा के आदर्श नगर निवासी जाहिद खान चला रहा था। खंडवा-हरसूद रोड पर ग्राम रजुर के पास कार में अचानक आग लग गई। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई

Previous Post Next Post